जो महामारी को महोत्सव बना दे, उसे मोदी कहते हैं: छत्तीसगढ़ कांग्रेस
नई दिल्ली:कोरोना वायरस के मद्देनजर देशव्यापी लॉककडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को सुबह नौ बजे देश के लोगों के साथ वीडियो संदेश साझा किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से रविवार को नौ मिनट मांगे हैं, जिसमें उन्होंने लोगों से प्रकाश फैलाने की बात की है। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने पर जोर दिया।
इसके बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट करके पीएम नरेंद्र मोदी पर व्यांगत्मक लहजे में हमला बोला है। कांग्रेस की ओर से लिखा गया, ‘जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं, जो महामारी को भी महोत्सव बना दे…उसे नरेंद्र दामोदर दास कहते हैं।’