नई दिल्ली: भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बि श्रीकांत ने रियो ओलिंपिक के नौवें दिन रविवार को पुरुष एकल वर्ग के अपने दूसरे ग्रुप मैच में जीत हासिल करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल (राउंड ऑफ-16) में जगह बना ली है. श्रीकांत ने ग्रुप-एच के अपने मुकाबले में स्वीडन के हेनरी हुरसकाईनने को कड़े मुकाबले में 21-6, 21-18 से हराया.
11वीं विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने पहला गेम महज 13 मिनट में अपने नाम किया. हालांकि दूसरे गेम में हेनरी ने शानदार खेल दिखाया और श्रीकांत को एक-एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा. लेकिन श्रीकांत ने ध्यान केंद्रित रखा और दूसरा गेम 21-18 से 21 मिनट में जीत अगले दौर में जगह बनाई. ग्रुप-एच के अपने पहले मैच में श्रीकांत ने मेक्सिको के लिनो मुजोन को 21-11, 21-17 से हराया था.