magicbricks.com को मिले वेस्टर्न एक्ससप्रेस हाइवे मेट्रो स्टेशन के ब्राण्डिग अधिकार
भारत की शीर्ष रियल एस्टेड पोर्टल मैजिकब्रिक्स डाॅट काॅम ने एक्प्रेस हाइवे मेट्रो स्टेशन के ब्राण्डिग अधिकार अग्रहित किए है। इस स्टेशन को अब ‘मैजिक ब्रिक वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे (डब्ल्यूईएच)‘ के नाम से जाना जाएगा। स्टेशन की ब्राण्डिंग का प्रचार मेट्रो के भीतर, मेट्रो रूट मैप के साथ ही स्टेशन सिग्नल्स एवं स्टेशन के भीतर और बाहर विज्ञापन युनिट द्वारा किया जाएगा
इसी क्रम के एक भाग के रूप में, पहले चरण में मैजिकब्रिक्स ने ट्रिकर बोर्ड लगाए हैं, जिसमें प्राॅपर्टी की दरें एवं आसपास के स्थानों तथा शहर का रुझान प्रदर्शित किया जा रहा है। इसके लिए डिजीटल बोर्ड भी स्थापित किए गए हैं जिनमें ग्राहकों की सुविधा के लिए उपलब्ध नवीन प्राॅपर्टीज एवं प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए गए हैं। शीघ्र ही दूसरे चरण में, कम्पनी की योजना इस स्टेशन पर अनुभवात्मक जोन कायम कर इसे और अधिक इंटरेक्टिव बनाने की है। मैजिकब्रिक्स बिल्डर्स को इस ब्राडिंग प्लेटफाॅर्म के प्रयोग की अनुमति देगा ताकि वे अपने विशिष्ट ग्राहक आधार तक अपनी पहुंच बना सकें।
इस अवसर पर मैजिकब्रिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुधीर पाई ने कहा ‘‘ मेट्रो स्टेशन की रिब्राण्डिंग मैजिकब्रिक्स ब्राण्ड को सर्वव्यापी बनाने के प्रयासों तथा हमारे ग्राहकों की प्रतिदिन के जीवन का हिस्सा बनाने के दिशा में एक कदम है। इस इनिशिएटिव ब्राण्डिंग एवं स्टेशन की विजेबिलिटी से कहीं आगे है। एक नवाचारी अनुभव जोन को शीघ्र ही अनावरण किया जाएगा जो इसकी उपयोगिता मूल्यों में शामिल होगा तथा प्राॅपर्टी खरीद प्रक्रिया में सुविधाजनक रहेगा।‘‘