निर्भया के दोषियों की फांसी के लिए मिलीं अंतिम तिथि
दरिंदे 20 मार्च सुबह 5.30 बजे लटकाये जायेंगे फांसी के फंदे पर
नई दिल्ली: वर्ष 2012 के निर्भया कांड के दोषियों की फांसी की डेट का फैसला हो गया है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों की फांसी के लिए 20 मार्च की तिथि निर्धारित की है। निर्भया के दोषियों की फांसी के लिए यह अंतिम तिथि है। चारों दोषियों पवन गुप्ता, अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा, मुकेश को 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाएगी। कोर्ट के नियमों के मुताबिक सभी दोषी अपने वकीलों से मिल सकेंगे।
इस ताजा डेथ वारंट पर दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि चार बार दोषियों की न्यायिक हत्या की जा चुकी है। कितनी बार दोषियों की न्यायिक हत्या की जाएगी। सीआरपीसी कहती है कि एक बार से अधिक हत्या नहीं जा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य की ओर से प्रायोजित हत्या नहीं की जा सकती है। एपी सिंह ने कहा कि ये आतंकवादी नहीं हैं और जेल में रहकर अपना सुधार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी कानूनी विकल्प बचा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें डराया जा रहा है, मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है।
निर्भया की मां आशा देवी ने कोर्ट के आदेश पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि अभी ये दोषी फांसी को टालने के लिए कोई और पैतरा अपना सकते हैं। हर चीज का एक अंत होता है और फाइनली उन्हें नए डेट पर फांसी दी जाएगी। जब तक दोषियों को फांसी नहीं हो जाती मैं हार नहीं मानूंगी। हर पल मैं लड़ने के लिए तैयार हूं। अब इन दोषियों को राहत नहीं मिलेगी। मेरी जीत उस दिन होगी जब ये चारों दोषी फांसी पर लटक जाएंगे।