कोरोना की खबर से दलाल स्ट्रीट में मची अफरातफरी मची, ऊपरी स्तर से 939 अंक लुढ़का सेंसेक्स
मुंबई: दिल्ली में कोरोना वायरस का मामला सामने आने की खबर से सोमवार को शेयर बाजार में भारी अफरा-तफरी मची। हालत यह रही कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स कारोबार के दौरान अपने ऊपरी स्तर से 939 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि, बाद में सेंसेक्स 153.27 अंक (0.40%) लुढ़ककर 38,144.02 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 69.00 अंकों (0.62%) की गिरावट के साथ 11,132.75 पर बंद हुआ। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से पहले से ही वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल है।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,083.17 का ऊपरी स्तर तथा 37,785.99 का निचला स्तर छुआ, वहीं निफ्टी ने 11,433.00 का उच्च स्तर और 11,036.25 का निम्न स्तर छुआ।
अपराह्न ढाई बजे के आसपास केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि की। पहला मामला दिल्ली, जबकि दूसरा मामला तेलंगाना का है। केंद्र की इस पु्ष्टि के साथ ही बाजार में हाहाकार मच गया। हालत यह हो गई कि सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर 39,083.17 से लुढ़ककर अपराह्न 3.13 बजे 37,785.99 के निचले स्तर पर पहुंच गया। लेकिन बाद में लिवाली को बल मिला और यह 153 अंक गिरकर बंद हुआ।
रेलिगेयर ब्रोकिंग में वीपी-रिसर्च अजित मिश्रा ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में कमी तथा दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा न होने से भारतीय बाजार का प्रदर्शन वैश्विक बाजारों की तुलना में अच्छा रहा था। हालांकि, भारत में कोरोना वायरस के जो दो नए मामले सामने आए हैं, उससे बाजार पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आने वाले समय में दुनियाभर के शेयर बाजारों का प्रदर्शन कोरोना वायरस के प्रकोप पर निर्भर करेगा।