नाइफ पेंटिंग का है अलग प्रभाव
अवध आर्ट फेस्टिवल का तीसरा दिन
लखनऊ। अवध आर्ट फेस्टिवल के तीसरे दिन शुक्रवार को आयोजित नाइफ पेंटिंग की कार्यशाला में प्रयागराज की चित्रकार डॉक्टर जाहिदा खान ने कहा कि इस प्रकार की पेंटिंग अपने विशेष प्रभाव के कारण सराही जाती है। खान ने इस मौके पर नाइफ पेंटिंग का निर्माण भी किया।
ललित कला अकादमी के अलीगंज स्थित परिसर में चल रहे इस फेस्टिवल की इस कार्यशाला में काफी संख्या में युवा चित्रकारों ने भाग लिया जिन्हें प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। अब तक कई एकल और समूह प्रदर्शनियां कर चुकी जाहिदा खान ने कहा कि यह चित्रकला की एक भिन्न तकनीकी है जिसमें नाइफ की सहायता से रंगों का प्रयोग करते हुए चित्र में एक गहरा प्रभाव उत्पन्न किए जाने में मदद मिलती है। इस मौके पर बंगाल आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक अशोक राय, कला समीक्षक आलोक पराडकर के अतिरिक्त कई कलाकार एवं कलाप्रेमी उपस्थित थे। फेस्टिवल के संयोजक अरका प्रधान स्वागत किया।