नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे चिल्ला रहे थे “देश के गद्दारों को” और उसके जवाब में जनता “गोली मारो सालों को” के नारे लगा रही थी। चंडीगढ़ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उनके इस बयान को लेकर एक पत्रकार ने सवाल पूछ लिया। जिसका जवाब देते हुए अनुराग भड़क गए।

इस वार्ता में पत्रकारों ने जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उनके भड़काऊ बयान पर सवाल किया तो वे कन्नी काट गए और उल्टा मीडिया को ही उन्होंने नसीहत दे दी कि उनके सवाल उनके विभाग से ही जुड़े होने चाहिए। प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार के सवाल पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा “क्या कहा मैंने? ये आप लोग बिलकुल झूठ बोल रहे हैं।”

इसपर पत्रकार ने कहा कि सच क्या है फिर? तो ठाकुर बोले “इसलिए में तभी कहता हूं कि मीडिया की जानकारी जितनी है… पहले अपनी जानकारी में सुधार कीजिये। इसके बाद अनुराग ने यह कहकर बात टाल दी कि मामला अभी न्यायालय के विचाराधीन है इसलिए में ज्यादा नहीं बोल सकता।

इतना ही नहीं ठाकुर ने आगे कहा, “ऐसा है भाई साहब ,अगर आपके पास इकोनॉमी को लेकर कोई प्रश्न है तो जरूर पूछिए क्योंकि जब डिपार्टमेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस है तो आपको उस तक सीमित रहना पड़ेगा।”

जब अनुराग ठाकुर से पूछा गया कि उनको अपने बयान पर कोई सफाई देनी है तो क्या कहना चाहेंगे। इस पर उनका जवाब था कि जो लोग दंगे भड़काने के आरोपी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होने कहा कि इस पर सफाई क्या चाहिए। जो दंगे भड़काने में या जो दंगे में शामिल होंगे उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इसमें सोचने वाली बात ही नहीं है।