सीएसआईआर-सीडीआरआई की महिला वैज्ञानिकों ने संस्थान को किया गौरवान्वित
"वीमन इन साइंस": राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2020 पर एक विशेष रिपोर्ट
भारत इस वर्ष "वीमन इन साइंस" थीम के साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मना रहा है। सीएसआईआर-सीडीआरआई की महिला वैज्ञानिकों ने अनेक सम्मान एवं पुरुस्कार प्राप्त कर संस्थान का मान बढ़ाया वर्ष 2019-20 में विज्ञान के क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई।
डॉ रितु त्रिवेदी
प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ को उनके उत्कृष्ट शोध के लिए राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (NASI) द्वारा टाटा इन्नोवेशन फ़ेलोशिप 2019-20 एवं डॉ पी शील मेमोरियल (यंग वीमेन अवार्ड) लेक्चर अवार्ड (2019) से सम्मानित किया गया है। ये उनके द्वारा ऑस्टियोपोरोसिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसे अस्थि संबंधी विकारों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किए गए।
डॉ नीति कुमार
सीएसआईआर-सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ की वरिष्ठ वैज्ञानिक को एसईआरबी उत्कृष्ट महिला अवार्ड (सर्ब वीमेन एक्सीलेंस अवार्ड-2020) मिला है। जो मलेरिया की रोकथाम के लिए वैकल्पिक दवा लक्ष्यों की खोज के लिए एवं मानव मलेरिया परजीवी में प्रोटीन गुणवत्ता नियंत्रण मशीनरी को समझने के उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया गया है।
डॉ दिव्या सिंह
प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-सीडीआरआई को डॉ अतुल गोयल के साथ संयुक्त रूप से सीएसआईआर सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी पुरस्कार-2019 से सम्मानित किया गया। यह पुरुस्कार उनके नवीन उत्पाद एस-008-399 की तकनीक को जो ऑस्टियोइंडक्टिव मेटल एलोय (मिश्र धातुओं) के साथ संयोजन करके हड्डी के फ्रैक्चर के त्वरित उपचार हेतु बायोडिग्रेडेबल बोन इंप्लांट (स्वतः विघटित होने वाले अस्थि प्रत्यारोपण सामग्री) बनाने के लिए उपयोगी है के लिए प्रदान किया गया।
डॉ अनुराधा दुबे
इन्सा वरिष्ठ / एमेरिटस वैज्ञानिक एवं सर जेसी बोस नेशनल फेलो, सीएसआईआर-सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), भारत सरकार द्वारा बायोमेडिकल साइंसेज में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारतीय महिला वैज्ञानिकों को प्रतिवर्ष दिया जाने वाला "क्षणिका ओरेशन अवार्ड", लीशमैनियासिस के लिए वैक्सीन टारगेट्स निर्धारण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
डॉ रेणु त्रिपाठी
वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ को डॉ बीएन सिंह मेमोरियल ऑरेशन अवार्ड, पेरासीटोलॉजी (परजीवी विज्ञान) के क्षेत्र उनके उत्कृष्ट अनुसंधान को मान्यता देने के लिए प्रदान किया गया।
डॉ मोनिका सचदेव
प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ सीडीआरआई सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी पुरस्कार-2020 का वार्षिक प्रोत्साहन पुरस्कार, डॉ टी नरेंद्र के साथ उनकी रिसर्च टीम को बिनाइन प्रोस्थेटिक हाइपरप्लासिया (बीपीएच) के प्रबंधन के लिए एन-012-0001 के साथ समृद्ध मानकीकृत अंश की प्रौद्योगिकी के लिए प्रदान किया गया।