डि कॉक-बावुमा के दम पर दक्षिण अफ्रीका को मिली इंग्लैंड पर शानदार जीत
कैप्टाउन: क्विंटन डि कॉक के शानदार शतक और तेंबा बावुमा के साथ दूसरे विकेट के लिए की कई 179 रन की साझेदारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को मंगलवार को केपटाउन में खेले गए पहले वनडे में 7 विकेट से हराते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
डि कॉक ने 107 और बावुमा ने 98 रन की शानदार पारी खेली, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के 258/8 के लक्ष्य को 14 गेंदें बाकी रहतेही हासिल कर लिया। डि कॉक और बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 170 गेंदों में 173 रन की जोरदार साझेदारी की। पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम में शामिल रहे खिलाड़ियों में से केवल मैच ही इस मैच में खेले।
डि कॉक ने इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए 113 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए, जबकि बावुमा ने 103 गेंदों में अपनी 98 रन की की पार में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
दक्षिण अफ्रीका टीम ने भी पिछले साल वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली टीम के केवल छह खिलाड़ियों को ही इस मैच में उतारा।
इस मैच में दमदार पारी से तेंबा बावुमा ने दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम में लंबे समय के लिए एक मजबूत दावा ठोका। 40 टेस्ट खेल चुके बावुमा ने इससे पहले केवल दो वनडे ही खेले थे, जो अपेक्षाकृत कमजोर टीमों के खिलाफ आए थे। उन्होंने 2016 में आयरलैंड के खिलाफ 113 रन और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 48 रन बनाए थे।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 258 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जो डेनली ने 103 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 87 रन बनाए, उनके अलावा क्रिस वोक्स ने 40 और जेसन रॉय ने 32 रन बनाए।
डेनली ने अपना सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर बनाते हुए इंग्लैंड को 131/6 के मुश्किल स्कोर से उबार लिया। वहीं अपना 100वां मैच खेलते हुए क्रिस वोक्स ने भी 40 रन बनाए। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका के लिए बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी ने 38 रन देकर 3 विकेट झटके।