स्वर्ण मन्दिर के लिए समाजवादी श्रवण यात्रा अमृतसर को रवाना
लखनऊ: प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही निःशुल्क समाजवादी श्रवण यात्रा को आज यहाँ चारबाग स्टेशन से प्रदेश के कारागार मंत्री बलवन्त सिंह रामूवालिया तथा धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) विजय कुमार मिश्र ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।
हमेशा की तरह आज भी इस यात्रा में जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को चारबाग स्थित रवीन्द्रालय में बुलाया गया था। रवीन्द्रालय हाॅल में दोनांे मंत्रियों ने जाने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर अपनी शुभकामनायंे दी तथा उनकी यात्रा संबधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर कारागार मंत्री ने जाने वाले यात्रियांे को अमृतसर स्थित स्वर्ण मन्दिर के विषय में अवगत कराया। साथ ही सिखों के इतिहास के बारे में भी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी। इस अवसर पर धर्मार्थ कार्य मंत्री ने कहा कि इस यात्रा में हर वर्ग, हर जाति के लोग जाते हैं। उन्होनें कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री आज के युग के श्रवण कुमार की भूमिका निभा रहे हैं। राज्य के सभी गरीब, कमजोर, निःशक्त वरिष्ठ लोगों को समाजवादी श्रवण यात्रा योजना के तहत देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों की निःशुक्ल तीर्थ यात्रा करा रहे हैं।
इस यात्रा में जाने वाले सभी 878 यात्रियों को एक-एक ट्रेवल किट भी उपलब्ध करायी गई । यात्रियों कीे वापसी 11 अगस्त को होगी।