युवक ने कहा यह लो आज़ादी और कर दिया फायर, जामिया में एक प्रदर्शनकारी ज़ख़्मी
नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया इलाके में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ मार्च में गुरुवार को एक युवक ने खुलेआम फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम शादाब है उसके हाथ में गोली लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक मार्च शुरू होने से पहले युवक ने जामिया स्थित होली फैमिली हॉस्पिटल के पास फायरिंग को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को पकड़ लिया।
युवक वहां मौजूद लोगों को धमकी दे रहा था। युवक ने ‘ये लो आजादी’ कहते हुए फायरिंग की। वीडियो में युवक ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’, ‘दिल्ली पुलिस जिंदाबाद’ भी कहता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि युवक की पहचान अबतक नहीं हो सकी है और उसने किस वजह से फायरिंग की इसका भी पता नहीं लग सका है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। किसी तरह का भ्रम न फैले इसके लिए पुलिस आरोपी की पहचान की पुष्ट कर रही है।
यह घटना उस समय हुई जब जामिया मिलिया के छात्र और अन्य प्रदर्शनकारी सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए राजघाट की ओर जा रहे थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों शाहीन बाग में एक व्यक्ति पिस्तौल लेकर धरना स्थल पर पहुंच गया। जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उस व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।