वार्ड स्तर पर जनविकास चर्चा करेगी महासभा-पंकज तिवारी
लखनऊ। सामाजिक एवं क्षेत्रीय विकास में पारदर्शिता लाने हेतु एवं भ्रष्टाचार मुक्त विकास करने के लिए यह आवश्यक है कि आम आदमी की जन सहभागिता जोड़ी जाए और उसका सबसे बड़ा माध्यम क्षेत्रीय स्तर पर कार्य करने वाली जनविकास एवं जन कल्याण संस्थान को बनाया जाए। यह मांग जनविकास महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पंकज तिवारी ने अलीगंज में हुई एक बैठक मे की। इस संदर्भ में पंकज तिवारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की जनविकास महासभा जन विकास कार्यों के प्रति आमजन को जागरूक करने तथा सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाए इसके लिए वार्ड स्तर पर जनविकास चर्चाओं का आयोजन कर जनता को जागरूक करेगी तथा साथ ही साथ प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग भी करेगी कि जल्द से जल्द संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। प्रदेश अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन सहभागिता की बात कहते हैं परंतु दुर्भाग्य का विषय है कि उनके पार्टी के नेता एवं प्रशासनिक अधिकारी भी जन सहभागिता की बात बोलते हैं परंतु उनको जोडऩे के लिए कोई भी ठोस रणनीति अभी तक नहीं बनाई गई है जो कि उनकी मंशा पर संदेह व्यक्त करती है श्री पंकज तिवारी ने बताया कि यदि क्षेत्रीय स्तर पर होने वाले विकास कार्यों को वहां के निवासियों को जानकारी में डाला जाए तो ना केवल काम की गुणवत्ता में सुधार होगा वरन जनता की सहभागिता से भ्रष्टाचार मुक्त विकास भी हो सकेगा।