कोरोना वायरस की चपेट में भारतीय नर्स
नई दिल्ली: चीन में फैल रही कोरोना वायरस की चपेट में एक भारतीय नर्स आ गई है. इसकी जानकारी गुरुवार को विदेश राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन ने ट्वीट कर के दी है. उन्होंने बताया कि जो महिला नर्स इस वायरस की चपेट में आई है वह फिलहाल सऊदी अरब में कार्यरत है. उन्होंने बताया कि प्रभावित नर्स का इलाज अस्पताल में चल रहा है और वह दिन पर दिन पहले से ठीक हो रही हैं. सऊदी अरब में काम करने वाली 100 नर्सों की जांच की गई थी जिनमें से एक नर्स इस वायरस से पीड़ित मिली.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चीन में फैले नए वायरस के अपने यहां पहले मामले की जानकारी दी थी. यह वायरस चीन के वुहान शहर में फैला हुआ है. संघीय एवं राज्य अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित की उम्र 30 से 35 साल की है और वह वुहान से अमेरिका आया है. हालांकि वह वुहान के सीफूड बाजार में नहीं गया था जो कि वायरस संक्रमण का केंद्र बना हुआ है. उन्होंने बताया था कि व्यक्ति को एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती किया गया है न कि इसलिए कि वह गंभीर स्थिति में है.