रियो ओलिंपिक: टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त
रियो ओलिंपिक : शरत कमल पहले दौर से बाहररियो डी जेनेरियो: भारत की ओर से पहली बार ओलिंपिक खेलों में चार टेबल टेनिस खिलाड़ी क्वालीफाई करने में सफल रहे थे, लेकिन अनुभवी अचंत शरत कमल के पहले दौर से हारने के साथ ही रियो ओलिंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा में भारतीय अभियान समाप्त हो गया. इससे पहले मौमा दास, मणिका बत्रा और सौम्यजीत घोष भी अपने-अपने पहले दौर का मुकाबला हारकर बाहर हो चुके हैं.
शनिवार को हुए पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में शरत कमल को रोमानिया के उनके प्रतिद्वंद्वी आद्रियान क्रिसान ने 11-8, 14-12, 9-11, 11-6, 11-8 से हराया. शरत कमल मात्र 38 मिनट आद्रियान के सामने टिक सके और एकमात्र गेम जीत सके.
इससे पहले पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में ही सौम्यजीत को थाईलैंड के पादासाक तान्विरियावेचाकुल से 8-11, 6-11, 14-12, 6-11, 11-13 से हार झेलनी पड़ी.
वहीं भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास और पहली बार ओलिंपिक में हिस्सा ले रहीं मणिका बत्रा भी स्पर्धा के पहले दौर में हारकर खिताबी दौड़ से बाहर हो गईं.
एकल मुकाबलों के पहले दौर में विश्व की 150वीं वरीय खिलाड़ी मौमा को 58वीं वरीय खिलाड़ी रोमानिया की डेनिएला मोंटीएरो डोडिएन ने 4-0 से हराया. वहीं मणिका को 60वीं वरीय पोलैंड की काटाकज्यान फ्रांक ग्रज्यबोवस्का से हार का सामना करना पड़ा.
डेनिएला ने यह मैच 11-2, 11-7, 11-7, 11-3 से जीता. डेनिएला ने मात्र 19 मिनट में मौमा को पटखनी दे दी. मौमा का यह दूसरा ओलिंपिक है. इससे पहले वह 12 साल पहले एथेंस में हुए ओलिंपिक खेलों में हिस्सा ले चुकी हैं.
वरिष्ठ खिलाड़ी होने के नाते मौमा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन पहले दौर में हार के बाद सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया.
वहीं मणिका अच्छा मुकाबला करने के बाद भी 2-4 से मैच गंवा बैठीं. मणिका यह मैच 12-10, 6-11, 12-14, 11-8, 4-11, 12-14 से हार गईं. हालांकि हारने के बाद भी कड़ा मुकाबला कर वह थोड़ी राहत की सांस लेकर वापस लौटेंगी.