रियो ओलंपिक: तैराकी में पहला दिन आस्ट्रेलिया के नाम
दो गोल्ड जीते, अमरीका को मिले तीन रजत
रियो डि जिनेरियो: आस्ट्रेलिया ने रियो ओलंपिक की तैराकी प्रतियोगिता के पहले दिन अपना दबदबा बनाया और दांव पर लगे चार में से दो स्वर्ण अपनी झोली में डाले जबकि उसके कट्टर प्रतिद्वंद्वी अमेरिका को तीन रजत पदकों से संतोष करना पड़ा।
आस्ट्रेलिया के मैक होर्टन ने पुरूषों की 400 फ्रीस्टाइल में चीन के सुन यांग को पीछे छोड़कर सोने का तमगा हासिल किया। आस्ट्रेलिया की महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम ने भी स्वर्ण पदक जीता। उसने अमेरिकी टीम को हराया। पहले दिन हंगरी और जापान के खाते में भी एक एक स्वर्ण पदक गया। होर्टन ने तीन मिनट 41.55 सेकेंड का समय निकालकर लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता सुन को पीछे छोड़ा।
सुन ने तीन मिनट 41.68 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक हासिल किया। इटली के गैब्रियल डेटी ने आखिरी 50 मीअर में तेजी दिखाकर कांस्य पदक जीता। आस्ट्रेलिया की एम्मा मैककियोन, ब्रिटनी एलमसिली, ब्रांटे कैम्पबेल और केट कैम्पबेल ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में तीन मिनट 30.65 सेकेंड के साथ नया विश्व रिकार्ड बनाया।
उन्होंने आस्ट्रेलियाई टीम के ही राष्ट्रमंडल खेल 2014 में बनाये गये तीन मिनट 30.98 सेकेंड के रिकार्ड को तोड़ा। अमेरिका की सिमोन मैनुएल, एबे वीटजिल, डाना वोलमर और केटी लेडेस्की ने तीन मिनट 31.89 सेकेंड के साथ रजत जबकि कनाडा की टीम ने तीन मिनट 32.89 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया।
अमेरिका की माया डिराडो ने चार मिनट 31.15 सेकेंड के साथ रजत और स्पेन की मिरिया बेलमोंटे ने चार मिनट 32.39 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य पदक जीता। जापान के कोसुके हागिनो ने पुरूषों के 400 मीटर मेडले में स्वर्ण पदक जीतकर अमेरिका का दबदबा समाप्त किया।
उन्होंने चार मिनट 06.05 के सेकंड के साथ अमेरिका के चेज कालिस्ज को पीछे छोड़ा। जापान के ही दाइया सेतो ने कांस्य पदक जीता। हागिनो ने विश्व में तीसरा सर्वश्रेष्ठ समय निकाला। विश्व रिकार्ड अमेरिका के माइकल फेल्प्स और 2012 के ओलंपिक चैंपियन रेयान लोचटे के नाम पर है। अमेरिका के इन दोनों स्टार ने इस बार इसमें हिस्सा नहीं लिया जिसे तैराकी का डेकथलान माना जाता है।
ब्रिटेन के एडम पीटी ने अपने ओलंपिक करियर की पहली रेस में ही विश्व रिकार्ड बनाया। उन्होंने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक हीट में 57.55 सेकेंड का समय निकाला।