मास्क पहनकर आते हो और अपने आपको मर्द कहते हो?
JNU हिंसा पर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी बयान
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा को लेकर बॉलीवुड के दमदार एक्टर कहे जाने वाले सुनील शेट्टी ने बयान दिया है, जिसमें उन्होंने नकाबपोशों पर अपना गुस्सा जताया है. जेएनयू अटैक पर बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, "यह वाकई में बहुत भयानक है. मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई हो सकता हूं. मैं बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी और कई दूसरे राजनैतिक दलों से हो सकता हूं. लेकिन मेरा कोई अधिकार नहीं है कि मैं शिक्षा के मंदिर में जाऊं और वहां के छात्रों को पीटूं. मास्क पहनकर आते हो और अपने आपको मर्द कहते हो? अगर मर्द हो तो खुलेआम घूमना चाहिए ना? जिस भी पार्टी ने यह सब किया है, वह ठीक नहीं है. उसी समय कुछ वहां मौजूद कुछ लोग छात्र नहीं शायद प्रदर्शनकारी थे, जो कश्मीर की आजादी को लेकर बातें कर रहे थे. कश्मीर हमेशा से हमारा है. इसलिए मुझे लगता है कि यह सब चीजें साफ हो जानी चाहिए."
सुनील शेट्टी ने इन मुद्दों के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "एक तरह हम सुपर पावर की बात करते हैं, हम लोकतांत्रिक हैं, हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई जिस तरह रहते हैं, वैसे कहीं नहीं रहते. ऐसे में हम लोगों तक गलत संदेश क्यों पहुंचा रहे हैं? यह बहुत उदास करने वाला है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरा कद क्या है? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरा धर्म क्या है? भारत में मेरा अधिकार बाकी लोगों के ही समान है."