BBL में राशिद खान के बाद पाकिस्तानी हारिस रउफ ने भी ली हैटट्रिक
एडिलेड: बिग बैश लीग में 8 जनवरी को दो अलग-अलग मैचों में हैट-ट्रिक देखने को मिली। आज के पहले मैच में राशिद खान ने ये कारनामा किया, तो दूसरे मुकाबलों में हारिस रऊफ ने लगातार तीन गेंदों में शिकार किए।
बिग बैश लीग में 8 जनवरी को दो अलग-अलग मैचों में हैट-ट्रिक देखने को मिली। आज के पहले मैच में राशिद खान ने ये कारनामा किया, तो दूसरे मुकाबलों में हारिस रऊफ ने लगातार तीन गेंदों में शिकार किए।
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (33) और एलेक्स हेल्स (26) ने पहले विकेट के लिए 56 रन जुटाए।
इसके बाद कप्तान कॉलम फर्ग्यूसन ने मैथ्यू गिल्केस (41) के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। मैच के 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर रऊफ ने मैथ्यू, जबकि अगली गेंद पर कॉलम और तीसरी बॉल पर डेनियल सैम्स (0) चलते बने। इसी के साथ रऊफ ने हैट-ट्रिक पूरी कर ली।