इंस्टेंटखबर ब्यूरो

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने लोकतंत्र में जो फैसले लिए हैं उसका विरोध पूरे देश और दुनिया में हो रहा है। आप सीएए के तहत चाहते हैं कि मुसलमान को नागरिकता न मिले। कहीं न कहीं तुष्टिकरण की राजनीति भाजपा कर रही है। अखिलेश आज पार्टी कार्यालय से निकले गए साइकिल मार्च से पहले कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे

अखिलेश ने कहा कि क्या असम के लोग संतुष्ट हैं, क्या नार्थ ईस्ट के लोग सन्तुष्ट हैं। एक तरफ भाजपा पूरे देश को डरा रही है कि एनआरसी लाएंगे, फिर आप ही के लोग कहते हैं कि एनआरसी लागू नहीं होगा।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि क्या आधार में सब चीजें मौजूद नहीं हैं, आधार के माध्यम से आपने देश के एक-एक नागरिक का डेटा इकठ्ठा किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग सीएए और एनपीआर का विरोध करते हैं। नौजवानों को रोजगार और नौकरी की जरूरत है। आप एनपीआर दे रहे हैं। क्या धारा 144 लगाने से नौजवानों को नौकरी मिल जाएगी।

अखिलेश ने कहा, अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है देश की अर्थव्यवस्था का नाश किया है भाजपा ने। क्या किसान की आय दोगुनी हुई, क्या एक्सपोर्ट बढ़ा। लोगों का ध्यान बैंकिंग, रोजगार और नौकरी पर न जाए इसलिए आप सीएए लाने का काम कर रहे हैं।

साइकिल मार्च को दिखाई हरी झंडी

नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी विधायकों के साइकिल मार्च को हरी झंडी दिखाई. समाजवादी पार्टी कार्यालय से शुरू हुआ यह मार्च राज्य विधानसभा पर खत्म होगा. सोमवार को ही अखिलेश ने कहा था कि एनआरसी, सीएए, एनपीआर जैसे कदमों से देश में अव्यवस्था, हिंसा और अराजकता ही बढ़ी है। इसके विरोध में समाजवादी पार्टी 'नागरिकता सत्याग्रह' करेगी।

ग़ौरतलब है कि अखिलेश यादव ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बीजेपी सरकार पर झूठ और भ्रम की राजनीति चलाने का आरोप लगाया था।