अधिकारी संवर्ग कर्मचारियों के प्रति जिम्मेदारी समझेः शारदा प्रताप शुक्ला
लखनऊ। मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह का उदघाटन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री शारदा प्रताप शुक्ला, ऊर्जा राज्य मंत्री श्री शैलेन्द्र यादव ‘ललईं’, विधायक सदर बाराबंकी श्री सुरेश यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने पूरी कार्यकारिणी के साथ मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला, श्री शैलेन्द्र यादव और विधायक श्री सुरेश यादव को चॉदी का मुकुट, स्मृति चिन्ह और 51 किलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश विद्युत सुरक्षा निदेशालय के मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री श्री शारदा प्रताप शुक्ला ने कहा कि कही भी अगर अराजकता फैलती है तो इसके लिए मुखिया जिम्मेदार होता है। इसलिए मुखिया को इस बॉत का ध्यान रखना चाहिए कि वह अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों का संयमित रूप से निर्वाहन करे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का रवैया अपने कर्मचारियों के प्रति एक परिवार के मुखिया की तरह होना चाहिए। अधिकारी संवर्ग कर्मचारियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझता है। प्रदेश के विकास में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी भूमिका मुखिया की है और वह इसका बाखूबी निर्वहन कर रहे है।उन्होंने कर्मचारी नेताओं से कहा कि एक बार फिर बेहतर सरकार के लिए श्री अखिलेश यादव का हाथ मजबूत करें। प्रदेश के विकास में ऊर्जा विभाग की भूमिका का नकारा नही जा सकता। प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री श्री शैलेन्द्र यादव ‘‘ललई’’ ने कहा कि श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने कई उपलब्धियॉ दर्ज कराई है। सपा सरकार ने कर्मचारी हित में अब तक की सभी सरकारों से ज्यादा कर्मचारी हित के निर्णय लिये है। कर्मचारी समाज के लिए श्री अखिलेश यादव की सरकार ने बहुत कुछ किया। उन्होंने कहा कि जिस समय किसी भी दल ने कर्मचारियों की वकालत नही की थी उस समय नेता जी मुलायम सिंह यादव ने कर्मचारियों के लिए आरक्षण के मुददे पर कर्मचारियों का पक्ष रखा। उन्होने कहा कि इसलिए कर्मचारियों को इस अहसान का बदला 2017 के चुनाव में चुकाना चाहिए। प्रदेश के विकास में हर सरकारी सेवक की अहम भूमिका है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने उक्त मंत्रियों को आश्वस्त किया कि कर्मचारी संवर्ग अहसान फरमोस नही है वह कर्मचारी संवर्ग का हित करने वालों के साथ खड़ा है।
विद्युत सुरक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को ऊर्जा मंत्री श्री शैलन्द्र यादव ने पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई। राज्य ऊर्जा मंत्री की उपस्थिति में श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष,श्री जहीरूल हसन, उपाध्यक्ष, अरूण कुमार बाजपेई, महामंत्री, संजीव कुमार संयुक्त मंत्री,सुनील कपूर, कोषाध्यक्ष, सिराज मु0 सिद््दीकी, आडीटर, सावन कुमार श्रीवास्तव, कार्यालय सचिव,मण्डलीय अध्यक्ष कानपुर श्री पंचम लाल और कार्यकारिणी सदस्य क्रमशः आशुतोष कुमार सक्सेना, श्रीमती वन्दना डे, श्रीमती लक्ष्मी भागवानी, श्री रमेश यादव, श्री रवीन्द्र नाथ दीक्षित,श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती सुशीला परिहार,श्री पवन कुमार गौड़ और श्री सुजीत कुमार शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुंए विधायक बाराबंकी श्री सुरेश यादव ने कहा कि विकास कार्यो में छोटे कर्मचारियों की सबसे महत्ती भूमिका है। इसलिए हमारी सरकार खास तौर से छोटे कर्मचारियों के प्रति सजग और जिम्मेदार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने चार सूत्रीय मांग पत्र ऊर्जा राज्य मंत्री को दिया जिसमें भ्रष्टाचार रोकने लिए एक हाई पॉवर कमेटी बनाने जिसमें पारदर्शिता के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष को सदस्य बनाए जाने तथा ऊर्जा अनुभाग-3 में वर्षा से तैनात समीक्षा अधिकारी श्री दिलीप कुमार झा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उनके तबादले की मांग रखी गई है। शपथ ग्रहण समारोह केा शिक्षक कर्मचारी मोर्चा के अध्यक्ष श्री वी.पी. मिश्रा, जवाहर भवन इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श्री सतीश कुमार पाण्डेय, महामंत्री श्री सुशील कुमार बच्चा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री हरिशरण मिश्रा, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श्री रामराज दुबे और नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ के अध्यक्ष श्री आनन्द वर्मा ने ने सम्बोधित किया इस दौरान अनेक कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थें। शपथ ग्रहण के उपरान्त विद्युत सुरक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की तरफ से श्री मुकेश शुक्ला, पार्षद श्री लक्ष्मी नारायण यादव और श्री सतीश साहू का शाल एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जहीरूल हसन ने किया