सोनिया का सम्बोधन, कहा – भाजपा सरकार ने जनता की आवाज की घोर अनदेखी की
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. दिल्ली गेट में शुक्रवार की शाम को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी हुआ. साथ ही प्रदर्शनकारियों को पुरानी दिल्ली के पास जुटे भीड़ को हटाने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल करना पड़ा. घटना के मद्देनजर सरकार की इस कार्रवाई पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निंदा की और सभी से शांति की अपील की. उन्होंने कहा, ''भाजपा सरकार ने जनता की आवाज की घोर अनदेखी की है, असहमति को दबाने के लिए निर्दयता से बल प्रयोग किया है, यह लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है.''
सोनिया गांधी ने आगे कहा, ''लोकतंत्र के अंतर्गत लोगों को सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने और अपनी चिंताओं को दर्ज करने का अधिकार है. जनता की आवाज दबाना गलत है. यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों की बात सुने. अभी जो हो रहा है वो लोकतंत्र में अस्वीकार्य है. मौलिक अधिकारों के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है. कांग्रेस देश के लोगों और संविधान के हक में खड़ी है. छात्रों और नागरिकों के संघर्ष में उनके साथ है.''