खेलकूद का सार चरित्र, समाज और देश का निर्माण है: आदित्य यादव
लखनऊ: पी0सी0एफ0 सभापति आदित्य यादव ने शिवपुरी, टिमरूआ और असित इण्टर कालेज, बीना विधानसभा जसवंतनगर, इटावा में युवा खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि हममें से हर किसी के मन में खेल-कूद से जुड़ी कई यादें होंगी। जब हमने पहली बार क्रिकेट का बल्ला अपने हाथ में थामा होंगा तो मन में एक सपना आया होगा कि हम इस खेल को खेल कर भी अपना कैरियर बना सकते हैं और इस खेल के माध्यम से अपने जिले का नाम पूरे प्रदेश एवं देश में कर सकते है। मै निश्चित तौर पर यह मानता हूँ कि प्रत्येक खेल हमें कुछ ना कुछ प्रदान करता है। खेल का दोहरा लाभ है एक तो ये हमारे कौशल को विकसित करता है दूसरा यह हमारे व्यक्तित्व का विकास भी करता है।
श्री आदित्य यादव ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल हमें परस्पर एकता का पाठ पढ़ाता है क्योकि जब हम बतौर एक टीम खेलते है तब ये भूल जाते है कि हमारा साथी किस जाति या धर्म का है। उन्होंने कहा कि खेलो से यूवा प्रतिभाओं को बाहर आने का मौका मिलेगा। श्री यादव ने कहा कि खेलो को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ही जिले के खिलाड़ियों को स्र्पोटस किट वितरित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी खेल की दुनिया में अपना सपना साकार कर सके इसके लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव मद्द कर रही है और उ0प्र0 सरकार का संकल्प है कि खेल-कूद से जुड़े तमाम पहलुओं को प्रोत्साहन देने में कोई कसर बाकी नही रखी जाए।