नई दिल्ली; नागरिकता संशोधन बिल संसद के दोनों में सदन में पारित हो गया। बिल पारित होने के बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद यह कानून का रूप ले चुका है। इस बिल के कानून बनते ही देश भर के लोगों ने इसके खिलाफ विरोध जताया है। इसी बीच खबर आ रही है कि AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट में इस बिल खिलाफ याचिका दायर की है। कोर्ट में याचिका दायर कर उन्होंने एक तरह से इस बिल को चुनौती दी है।

इसके अलावा असम के नेता प्रतिपक्ष, अब्दुल खालेक, बारपेटा से लोकसभा सांसद और मरियानी विधान सभा क्षेत्र के विधायक रूपज्योति कुर्मी ने भी आज इस कानून को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे नागा छात्र संघ (एनएसएफ) द्वारा आहूत छह घंटे के बंद के बीच नगालैंड के कई हिस्सों में शनिवार को स्कूल, कॉलेज और बाजार बंद रहे और सड़कों से वाहन नदारद रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।