महाराष्ट्र: दो नहीं एक होगा डिप्टी सीएम, कांग्रेस को मिलेगा स्पीकर का पद
मुंबई: महाराष्ट्र में एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस के गठबंधन से बनने वाली उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार में डिप्टी सीएम सिर्फ एनसीपी से होगा, जबकि स्पीकर कांग्रेस से होगा। तीनों पार्टियों नेताओं की बुधवार रात हुई बैठक के बाद ये जानकारी एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने दी।
उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार में एक ही डिप्टी सीएम होगा, जो एनसीपी से होगा। उन्होंने कहा कि स्पीकर कांग्रेस से जबकि डिप्टी स्पीकर एनसीपी से होगा।
प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण में हर पार्टी से 1 या दो विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। पटेल ने कहा कि कुल कितने मंत्री शपथ लेंगे इसका फैसला भी बुधवार रात किया को जाएगा।