योगी सरकार पर कलंक है डेंगू का डंक: अजय कुमार लल्लू
कांग्रेस ने कहा, तत्काल प्रभाव से इलाज का बन्दोबस्त नहीं हुआ तो कांग्रेस छेड़ेगी आन्दोलन
तौक़ीर सिद्दीक़ी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज एक बार फिर योगी सरकार को प्रदेश में फ़ैल रही डेंगू की महामारी पर घेरा| उन्होंने डेंगू के डंक को सरकार पर कलंक बताया और कहा यदि दंगे की बीमारी को महामारी घोषित कर तत्काल प्रभाव से सरकार की ओर इलाज का बन्दोबस्त नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरेगी|
पत्रकार वार्ता में आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि डेंगू से अकेले कानपुर में मरने वालों की संख्या सैंकड़ा पार कर चुकी है मगर योगी सरकार अब भी कुम्भकर्णी नीड सोए हुई है| उन्होंने मांग की कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने डेंगू से मरने वाले मरीजों के परिवारों को 25 लाख रूपये मुआवजा दिये जाने का निर्देश, साथ ही सभी जिलाधिकारियों को डेंगू से रोकथाम के लिए समस्त आवश्यक उपाय और इसकी मानीटरिंग करने का जो आदेश दिया है वह प्रदेश सरकार तत्काल सुनिश्चित कराये|
श्री अजय कुमार लल्लू ने कानपुर के डेंगू पीड़ित गांव खेड़ा मऊ, सरैया दस्तरखान, बरनपुरवा और पिहानी की बात करते हुए कहा कि सिर्फ पिहानी गांव में डेंगू से 17 लोगों की एक महीने के अंदर मौत हुई है और हर घर में दूसरा या तीसरा सदस्य डेंगू से पीड़ित है लेकिन प्रशासन इस पर आंख मूंदे हुए है और आंकड़ों का हेरा फेरी कर रहा है। मृतकों को डेंगू से पीड़ित नहीं घोषित कर रहा है जबकि इन गांवों में हालत यह है कि डेंगू से हर दूसरे परिवार का एक सदस्य मर रहा है या बीमार है।
उन्होंने बताया कि मकनपुर, बिल्हौर, देहात और सिंगरौली केा मिलाकर इन जगहों में 130 से 135 लोग डेंगू से मरे हैं लेकिन प्रशासन इसको छुपाने के लिए तमाम तरह से प्रयास कर रहा है। यहां तक कि प्रशासन द्वारा डेंगू से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार व कीट भी उपलब्ध नहीं करा रहा है। न ही इन गांवों में डेंगू निवारण के लिए मच्छरों को मारने के लिए दवा का छिड़काव किया गया है। कानपुर देहात और नगर मिलाकर लगभग एक हजार से अधिक लोग डेंगू से प्रभावित हैं।
इस मौके पर अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं मीडिया इंचार्ज उ0प्र0 राजीव त्यागी मौजूद रहे|