ब्रिस्बेन टेस्ट: टीवी अंपायर का एक और विवादस्पद फैसला, वार्नर को रन आउट नहीं माना
ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट में खेला जा रहा है. मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है और पाकिस्तान पर दबाव बनाए हुए है. दिलचस्प बात यह कि आज भी कल की तरह टीवी अंपायर ने एक विवादस्पद फैसला दिया, जब टीवी रीप्ले में साफ़ दिख रहा था कि डेविड वार्नर रन आउट हैं उन्हें आउट क़रार नहीं दिया गया|
ऑस्ट्रेलिया 47 ओवर में बिना विकेट खोए 178 रन बना चुका था. इफ्तेकार गेंदबाजी करने आए. बर्न्स ने दूसरी गेंद पर लेग पर शॉट खेला और उन्होंने दो रन का कॉल किया. डेविस वॉर्नर दूसरे रन के लिए भागे और यासिर शाह ने बाउंड्री से डायरेक्ट हिट कर दिया. सभी को लग रहा था कि डेविड वॉर्नर आउट हो गए. लेकिन टीवी अंपायर के पास फैसला भेजा गया तो नॉट आउट दिया गया. उन्होंने आखिरी वक्त पर वॉर्नर ने को क्रीज के पार पहुंचा दिया था.
कल भी टीवी अंपायर इंग्लैंड के Michael Gough ने पैट कमिंस की उस गेंद को नो बॉल नहीं माना था जिसपर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान आउट दिए गए थे, जबकि रीप्ले में साफ़ नो बॉल नज़र आ रही थी | टीवी अंपायर के इस फैसले को ऑस्ट्रेलिया के कई महान खिलाडियों ने गलत बताया था|