ब्रिस्बेन टेस्ट: कंगारूज़ ने पॉकीज़ को विकटों के लिए तरसाया, वार्नर की सेंचुरी
ब्रिस्बेन: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की श्रंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ज़बरदस्त शुरुआत करते हुए 1 विकेट के नुक्सान पर 312 बना लिए है, इस तरह उसे पाकिस्तान पर पहली पारी में 72 की बढ़त हासिल हो चुकी है और अभी उसके 9 विकेट शेष हैं|
आज टेस्ट मैच के दुसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी शुरू की तो सभी निगाहें 16 वर्षीय पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह पर थीं मगर डेविड वार्नर और जोसेफ बर्न्स ने नसीम समेत किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज़ की नहीं चलने दी| दोनों ने मिलकर 222 रनों की साझेदारी निभाई, बर्न्स बदक़िस्मत रहे जो अपनी सेंचुरी मुकम्मल नहीं कर सके और 97 रनों के निजी स्कोर पर यासिर शाह का शिकार बने| इसके बाद वार्नर का साथ देने लबुशाने आये और दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को आज के दिन का खेल ख़त्म होने तक 312 तक पहुंचा दिया| डेविड वार्नर जो पिछली दस परियों में सिर्फ 95 रन बना पाए थे ने आज फार्म में ज़बरदस्त वापसी की और 151 रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे, लबुशाने भी 55 रन बना चुके हैं|
पाकिस्तान के खेमे को सबसे ज़्यादा निराशा नसीम शाह से हुई जिनसे बहुत उम्मीदें लगाए हुए बैठे थे| नौजवान नसीम शाह ने काफी प्रभावकारी गेंदबाज़ी की, अपनी तेज़ रफ्तारी का नमूना भी दिखाया मगर विकेट मिलने से उनको भी निराश देखा गया|