उन्नाव के पीड़ित किसानों से मिला नागरिक एकता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल
लखनऊ: नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० शमीम व पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जनपद-उन्नाव सदर तहसील के कन्ह्वापुर तथा मनभावना गाँव पहुंचे जहाँ पर 16 नवम्बर को जब वहां के स्थानीय किसान उत्तर प्रदेश राज्य औदयोगिक विकास प्राधिकरण द्वारा ट्रांस गंगा सिटी के लिए अधिग्रहित 1144 एकड़ भूमि पर कब्जे हेतु शांतिपूर्वक विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा जमकर लाठी चार्ज किया गया जिसमें कई किसानों को गहरी चोटें आयी| इस घटना ने किसानों की जायज मांग व उनकी आवाज को कुचलने का अलोकतांत्रिक कार्य किया गया जिसकी प्रदेश भर में कड़ी निंदा हो रही है | ट्रांस गंगा सिटी के लिए किसानों की जमीनें जबरन अधिग्रहित की गई हैं तथा किसानों को बहुत कम मुआवजा मिला है किसानों ने जब बढ़ा हुआ मुआवजा और रोजगार की मांग की तो उनपर आंसू गैस छोडी गई और लाठियां बरसाई गई | इस कार्य से किसानों की समस्याओ के समाधान करने के बजाय उनका उत्पीडन किया जा रहा है | इस दमनकारी निति से किसान दुखित व आक्रोशित है | ऐसा लगता है जैसे एक पार्टी ने झूठ व कुप्रचार का ठेका ले रखा है | वर्तमान सरकार किसानों के प्रति सवेंदनहीन है क्योंकी किसानों को गन्ने का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है फसल आवारा पशु खा रहे हैं धान खरीद केन्द्रों में किसानों की खुशहाली के दरवाजे बंद हैं सरकारी गोदामों से बेचे गए धान के शंकर बीजों के खराब निकलने से किसान लगातार हतोत्साहित हो रहा है |
पीड़ित किसनों से मिलने के बाद “नागरिक एकता पार्टी” ने मांग की है कि ग्राम कन्ह्वापुर, शंकर साराय और मनभावना गाँव के 1580 किसानों की 1100 एकड़ भूमि का सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाये | पुलिस प्रशासन द्वारा आंसू गैस व् लाठी चार्ज में घायल हुए किसानों को दो-दो लाख रूपए मुआवजा दिया जाये | सम्पूर्ण मामले की जांच सर्वदलीय कमेटी बनाकर कराई जाए |जिन किसानों की जमीने ट्रांस गंगा सिटी के लिए अधिग्रहित हैं उनके परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये | उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का समर्थन मूल्य बढाया जाये |