नोटबंदी के तीन वर्ष: NSUI का ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन
लखनऊ:मोदी सरकार द्वारा तीन वर्ष पूर्व किये गये नोटबन्दी के फैसले से चकनाचूर हुई अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में आज एनएसयूआई उ0प्र0 मध्य जोन द्वारा गोमतीनगर स्थित आरबीआई कार्यालय का घेराव कार्यक्रम किया गया| माल एवेन्यू से जुलूस की शक्ल में जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को लालबहादुर शास्त्री मार्ग पर भारी पुलिस बल द्वारा बैरीकेडिंग लगाकर रोका गया जिसमें एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं पुलिस बल में धक्का-मुक्की हुई, पुलिस बल द्वारा लाठीचार्ज कर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया गया, बाद में पुलिस द्वारा जबरिया उन्हें गिरफ्तार कर इको गार्डेन के निकट ले जाकर छोड़ा गया।
एनएसयूआई यूपी मध्य जोन के मीडिया प्रभारी आदित्य चौधरी ने बताया कि इसके उपरान्त एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बिजली कर्मचारियों के भविष्य निधि में घोटाले के विरोध में उ0प्र0 सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा के आवास पर पहुंचकर नाम पट्टिका पर कालिख पोतकर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री शौर्यवीर सिंह राष्ट्रीय सचिव, मयंक तिवारी प्रदेश अध्यक्ष, प्रशान्त तिवारी, विशाल वर्मा, अनस रहमान, आदित्य चैधरी, जिलाध्यक्ष मानस तिवारी, मो0 तारिक एवं विशाल वर्मा, कर्मवीर सिंह, अमलेन्द्र त्रिपाठी, जीशान, तारिफ उस्मानी, मुजाहिद खान, सुमित ठाकुर, राजीव वर्मा, आनन्द कुमार, सौरभ वर्मा, विकास कुमार, अमन सिंह, भानु प्रताप पाण्डेय, अनिवेश मिश्रा, मो0 अरबाज खान, दिव्यांशु सोनकर, कुन्दन मिश्रा, आयुष गुप्ता, श्रेय गुप्ता, हम्माम वहीद, नीरज राय व भारी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।