लखनऊ: हज-2016 के लिये प्रदेश के चयनित हज यात्रियों को मदीना (सऊदी अरब) ले जाने के लिये लखनऊ इम्बार्केशन प्वाइंट (एअरपोर्ट) से उड़ानों का सिलसिला आगामी 10 अगस्त से शुरू हो रहा है। यह सिलसिला आगामी 21 अगस्त तक चलेगा। इस अवधि में प्रतिदिन सऊदी एअरलाइन्स की तीन उड़ानें हज यात्रियों को लेकर मदीना के लिये उड़ान भरेंगी। इस प्रकार कुल 33 हवाई जहाज लखनऊ से अब तक चयनित 9821 हज यात्रियों को मदीना पहुँचायेंगे। प्रत्येक हवाई जहाज की सीटिंग क्षमता 300 यात्रियों की है।
यह जानकारी राज्य हज समिति के सचिव ने दी। उन्होंने बताया कि हज यात्रियों को अपनी फ्लाइट के निर्धारित समय से 48 घण्टे पूर्व यहाँ कानपुर रोड स्थित मौलाना अली मियाँ मेमोरियल हज हाऊस में रिपोर्ट करना होगा। हज यात्रियों के एक ग्रुप के साथ मात्र एक खिदमतगार/साथी को हज हाउस में रहने की अनुमति होगी। हज यात्रियों एवं उनके साथी के लिये फोटोयुक्त परिचय पत्र बनवाने का इन्तेज़ाम हज हाउस के मुख्य द्वार के पास बनाये जाने वाले चार काउण्टर्स से किया जायेगा।
सचिव ने बताया कि हज यात्रियों के लगेज को उनके विश्राम कक्षों तक ले जाने के लिये हज हाउस के गेट पर ही कुली उपलब्ध रहेंगे, जिनके द्वारा हज यात्रियों से 30 रुपये प्रति यात्री के भुगतान के आधार पर लगेज उठाया जायेगा। ये कुली एअरपोर्ट प्रस्थान के दौरान हज यात्रियों के सामान को ट्रकों में रखने तथा एअरपोर्ट पर उतारने का भी कार्य करेंगे। प्रत्येक फ्लाइट के लिये हज यात्रियों को एअरपोर्ट ले जाने के लिये 07 बस तथा उनके सामान के लिये 02 छोटे ट्रक लगाये जायेंगे।