रोस्टन चेज़ और शाई होप ने दिलाई वेस्टइंडीज को जीत
पहले एकदिवसीय में अफ़ग़ानिस्तान को सात विकेट से हराया
तौक़ीर सिद्दीक़ी
लखनऊ: अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले गये पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच रोस्टन चेज़ के आल राउंड प्रदर्शन और शाइ होप चमकदार बल्लेबाज़ी की बदौलत सात विकेट से कामयाबी हासिल की|
अफ़ग़ानिस्तान टीम द्वारा दिए गए 195 रनों के लक्ष्य को कैरेबियाई टीम ने बड़ी आसानी से 47वे ओवर में तीन विकेट 197 रन बनाकर पूरा कर लिया| रोस्टन चेज़ अभाग्यशाली रहे जो अपने शतक से 6 रन दूर रहे| अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर उन्हें मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया| वेस्टइंडीज के लिए ओपनर शाइ होप ने चमकदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 77 रनों की पारी खेली|
इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान की पूरी टीम 45.2 ओवरों में 194 रनों पर आल आउट हो गयी| अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत खराब रही जजाई 11 रन के स्कोर पर कोटटरेल का शिकार बने, 15 के स्कोर दूसरे ओपनर जावेद अहमदी भी चलते बने, उन्हें होल्डर की गेंद पर पूरन ने कैच किया |
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद अनुभवी बल्लेबाज़ रहमत शाह और विकेट कीपर इकराम अलिखिल के बीच शतकीय साझेदारी हुई| यह साझेदारी को अलिखिल के रन आउट होने पर टूटी, अलिखिल ने 62 गेंदों पर 58 रन बनाये| इसी स्कोर पर नजीबुल्लाह जादरान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, उन्हें रोस्टन चेज़ ने होल्डर के हाथों होल्ड कराया| रोस्टन चेज़ ने रहमत शाह को अपना अगला शिकार बनाया, रहमत शाह ने 62 रनों की जुझारू पारी खेली| असग़र अफ़ग़ान ने 35 और गुलबुद्दीन नाइब ने 17 की पारी खेली| वेस्ट इंडीज के लिए होल्डर, शेफर्ड और चेज़ ने दो-दो विकेट चटकाए|
इकाना में बदइंतज़ामी का बोलबाला
मैच के दौरान खासी बदइंतजामी का आलम रहा। मैच कवर करने आये मीडियाकर्मियों को इकाना प्रशासन और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के बीच संवादहीनता की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा और वे अपने अधिकृत पास के लिये भटकते नजर आये।
इकाना के अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते रहे। कई मीडियाकर्मियों को काफी देर तक गेट पर इंतजार करना पड़ा। स्टेडियम में लगी दो विशाल स्क्रीन ने तकनीकी कारणों से काम नहीं किया, जिससे खिलाड़ी रीप्ले और तीसरे अंपायर का फैसला स्क्रीन पर नहीं देख सके। इसके अलावा पहली पारी के 33वें ओवर में एक दर्शक मैदान में घुस गया और कैरेबियाई कप्तान कीरेन पोलार्ड के पास पहुंचकर उनसे लिपट गया। इससे खेल में खलल पड़ा। इस दौरान किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की।
खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिहाज से यह खतरनाक हो सकता था। करीब 50 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम को अफगानिस्तान ने अपना घरेलू मैदान बनाया है जहां मेजबान टीम वेस्टइंडीज के साथ तीन एक दिवसीय मैचों के अलावा तीन टी-20 और एक टेस्ट मैच खेलेगी।
ग़ौरतलब है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम को अफगानिस्तान ने अपना घरेलू मैदान बनाया है|