विदेशी सांसदों ने कहा, कश्मीर पर हम भारत के साथ
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पर गए यूरोपियन यूनियन (EU) देशों के सासंदों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सही दिशा में काम हो रहा है। इन सांसदों ने कहा कि प्रदेश में सब चाहते हैं कि स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल जल्द से जल्द खुलें। सांसदों के दल ने कहा कि वो चाहेंगे जम्मू-कश्मीर दूसरा अफगानिस्तान नहीं बने। आंतकवाद देश को तबाह नहीं कर सकता। एक सवाल के जवाब में एक ईयू सांसद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सही दिशा में काम हो रहा है। सांसद इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि उनकी यूनियन को भारत का समर्थन करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसदों ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। एक सांसद ने कहा कि पाकिस्तान में ईसाइयों की हालात चिंताजनक है। कश्मीर में पाकिस्तान की जो भूमिका है उसे लेकर भी अपनी-अपनी संसद में बताएंगे। साथ ही यूरोप के लोगों से कश्मीर जाने को भी कहेंगे। एक सवाल के जवाब में ईयू के सांसद ने कहा कि वो हिटलर समर्थक नहीं है, अगर ऐसा होता तो उनका मुल्क इतना विकास नहीं करता।