ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग पर गुरुवार को वोटिंग!
वाशिंगटन: अमरीकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नेन्सी पेलोसी ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रम्प के विरुद्ध महाभियोग चलाने की शैली तय कर ली गयी है। नेन्सी पेलोसी ने कहा कि प्रतिनिधि सभा में वोटिंग इसी सप्ताह गुरुवार को कराई जाएगी।
वोटिंग, महाभियोग की कार्यवाही से संबंधित राष्ट्रपति के अधिकारों का निर्धारण करेगी, देखा जाएगा कि वाइट हाऊस सहयोग करता है या सहयोग से इनकार करता है।
दूसरी ओर ट्रम्प और उनके समर्थकों ने कार्यवाही को ग़ैर क़ानूनी क़रार दिया है। ट्रम्प ने कहा है कि पूरी प्रतिनिधि सभा के वोट न देने पर जांच ग़ैर क़ानूनी हो जाएगी, रिपब्लिकन सांसदों का कहना था कि बंद कमरों में होने वाली जांच में पारदर्शिता नहीं होती।
वाइट हाऊस ने दावा वकिया है कि डेमोक्रेट्स महाभियोग की ग़ैर क़ानूनी कार्यवाही में व्यस्त हैं, वाइट हाऊस ट्रम्प के महाभियोग के लिए दस्तावेज़ देने से पहले ही इनकार कर चुका है।