योगी सरकार और भाजपा नेता नहीं चाहते थे कि कमलेश तिवारी ज़िंदा रहें: HSP
पंद्रह लाख रूपये देकर योगी सरकार ने कमलेश तिवारी जी का अपमान किया: किरण तिवारी
लखनऊ: हिन्दू समाज पार्टी की नयी अध्यक्ष किरण तिवारी ने पद सँभालने के बाद अपनी पहली प्रेस वार्ता में योगी सरकार और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कमलेश तिवारी हत्याकांड की जांच पर असंतुष्टि जताते हुए कहा कि योगी सरकार ने 15 लाख रूपये देकर स्व कमलेश तिवारी जी का अपमान किया है, जिस दिन भाजपा के किसी भी वरिष्ठ नेता की इस प्रकार मौत होगी मैं 25 लाख रूपये उस परिवार को दूँगी|
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेशमणि त्रिपाठी ने शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि योगी सरकार कमलेश तिवारी हत्याकांड की जांच NIA से इसलिए नहीं करना चाहती क्योंकि इस केस में सरकारी अधिकारी और नेता बेनक़ाब हो जायेंगे| उन्होंने कहा, योगी जी आप भूल गए कि अपनी सुरक्षा के लिए आप संसद में रोये थे और आपने ही कमलेश तिवारी जी की सुरक्षा हटा ली! उन्होंने कहा तमाम विजिलेंस की तमाम रिपोर्टों की अनदेखी करते हुए जिस तरह कमलेश तिवारी जी की सुरक्षा हटाई गयी उससे साफ़ ज़ाहिर है कि योगी सरकार और भाजपा नेता नहीं चाहते थे कि कमलेश तिवारी ज़िंदा रहें| अगर भाजपा यह समझती है कि कमलेश तिवारी की मौत के बाद हिन्दू समाज पार्टी ख़त्म हो जाएगी तो यह उसकी भूल है| राजेशमणि त्रिपाठी ने परिवार को 15 की आर्थिक मदद और सरकारी आवास की व्यवस्था को एक साज़िश बताते हुए कहा कि यह कमलेश तिवारी जी का अपमान है|
बता दें कि हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को लखनऊ के नाका इलाके में हत्या कर दी गई थी। कमलेश की हत्या के बाद किरण ने परिवार समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की थी।