हिन्दू महासभा ने की कमलेश तिवारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग
लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने आज यहां हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हुई निर्मम हत्या की सीबीआई जांच की मांग उठायी है। यहां हिन्दू महासभा के प्रदेश कार्यालय में हुयी शोकसभा में यह मांग उठायी गयी। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिदंडी महाराज, प्रान्तीय अध्यक्ष पीयूषकान्त वर्मा, प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी, मंत्री अनुपम मिश्रा, प्रदेश कार्यालय मंत्री रामनरेश श्रीवास्तव, प्रदेश प्रभारी गौरव वर्मा, मोहित मिश्रा सहित कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। शोकसभा में पार्टी नेताओं ने हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद एकसुर में कहा कि जिस तरह से कमलेश तिवारी की हत्या की गयी है, उसको देखते हुये एक बहुत बड़ी साजिश नजर आ रही है, इसलिये इस मामले की जांच सीबीआई से करायी जानी चाहिए। इसके अलावा पार्टी नेताओं ने कमलेश तिवारी को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मिली मदद को नाकाफी बताते हुये कहा कि सरकार मदद के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभायी है, जबकि सरकार ने सरकार ने लखनऊ शहर में मकान के साथ उचित मुआवजे की राशि के साथ बड़े लड़के को नौकरी, शस्त्र लाईसेन्स और परिवार की पूर्ण सुरक्षा देने का वादा किया था, लेकिन महज पन्द्रह लाख रूपये के साथ महमूदाबाद में मकान देकर सरकार ने औपचारिकता निभाने का काम किया है, जो निन्दनीय है।