रांची टेस्ट: रोहित का धमाका, दक्षिण अफ्रीका की एक और खराब शुरुआत
रांची: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन खराब मौसम के कारण तीसरे सत्र में खेल जल्द समाप्त कर दिया गया। चाय के विश्राम के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी में सिर्फ पांच ओवर का खेल हो पाया, जिसके बाद खराब मौसम के कारण खेल रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया। दक्षिण अफ्रीका ने तब दो विकेट नौ रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (00) और क्विंटन डिकॉक (04) पवेलियन लौटे। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान फैफ डुप्लेसी एक रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि जुबैर हमजा ने अभी खाता नहीं खोला है।
भारतीय टीम ने रविवार को यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 497 रनों पर घोषित कर दी। चायकाल तक भारतीय टीम ने 116.3 ओवर में नौ विकेट पर 497 रन बनाए और कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित करने का निर्णय लिया। मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दोहरा शतक लगाया जबकि अजिंक्य रहाणे ने भी शतक लगाकर टीम के बड़े स्कोर में अपना योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक विकेट जॉर्ज लिंडे (4) ने लिए, कागिसो रबादा को तीन जबकि एनरिच नोर्टजे एवं डेन पीट को 1-1 विकेट मिला।