यूपी पुलिसिंग में सुधार को नया फ़ार्मूला लागू किया
राज्य मुख्यालय लखनऊ।बेहतर कानून-व्यवस्था देने में नाकाम हो रही योगी सरकार इस बात को लेकर हाथ पैर चलाती रहती है जिससे उस पर कानून-व्यवस्था को लेकर जो सवालिया निशान लगा आ रहा है उससे बच सके लेकिन कोई फ़ार्मूला योगी सरकार या उनके लोगों का कामयाब नही हो रहा है।इसी के चलते उत्तर प्रदेश में पुलिसिंग में नया फार्मूला लागू कर हर जिले के लिए डीजी से लेकर आईजी स्तर के अफसर नोडल अधिकारी बनाए गए उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाए गए जिलों में तैनात एसपी, रेंज में आईजी व जोन में एडीजी के अलावा एक और नोडल अधिकारी की तैनाती डीजी इंटेलिजेंस भावेश कुमार लखनऊ के नोडल अधिकारी आदित्य मिश्रा मेरठ के नोडल अधिकारी , आईजी रेंज आगरा ए सतीश गणेश मैनपुरी के नोडल अधिकारी डीआईजी आजमगढ़ रेंज मनोज तिवारी मऊ के नोडल अधिकारी ,डीजी जेल आनंद कुमार आगरा के नोडल अधिकारी , डीजी सीबीसीआईडी वीरेंद्र कुमार कानपुर के नोडल अधिकारी , एडीजी बीके सिंह गाजियाबाद के नोडल अधिकारी , एडीजी एटीएस डीके ठाकुर गोरखपुर के नोडल अधिकारी एडीजी रेलवे संजय सिंघल नोएडा के नोडल अधिकारी।उधर उत्तर प्रदेश पुलिस में आज नियुक्त हुए नोडल अफसरों के साथ मुख्यमंत्री कल करेंगे बैठक CM योगी कल 9 सुबह बजे सभी नोडल अफसरों के साथ करेंगे बैठक उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ आज हुआ है नया प्रयोग कप्तानों के ऊपर IG, ADG के बाद अब नोडल अफ़सर भी बैठाए गए