बस से सफ़र तय कर लखनऊ पहुँचेंगे नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष लल्लू
लखनऊ से तौसीफ़ क़ुरैशी
राज्य मुख्यालय लखनऊ।”गाँव लौटे शहर से तो सादगी अच्छी लगी मुझको मिट्टी के दिये की रोशनी अच्छी लगी”।जहाँ आज कल सियासत में लग्ज़री गाड़ियों के साथ चलना लम्बे-लम्बे क़ाफ़िले साथ लेकर ये दिखावा करना कि हमार रूतबा कुछ कम नही है ऐसे हालात के बीच आदमी पैदल चलने की बात करे तो अजीब सा लगता है जैसे जब सादगी का दौर था और आदमी लग्ज़री गाड़ियों की बात करता था तो कुछ हज़म नही होता था वैसे ही आज के इस दौर में जब कोई विधायक और राष्ट्रीय पार्टी का नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार लखनऊ जाने की बात बस से जाने की करे तो बहुत बडी बात लगती है क्योंकि आज सियासत में जनसेवक न होकर उनकी जगह उद्योगपतियों ने ले ली है जिसकी वजह से सियासत का स्तर गिर गया है और आम आदमी पिस रहा है उसकी बात करने वाला कोई नही है बस उद्योगपतियों की बात हो रही है वही देश की दौलत लेकर भाग रहे है और वही लोग मौज ले रहे है।जी हाँ कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कल बस के द्वारा लखनऊ पहुंचेंगे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पहुँच अध्यक्ष पद का चार्ज कल आज लेंगे ,उनके स्वागत की तैयारी जोरों पर चल रही है।नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष संघर्षों से निकला हुआ नेता है चाहे जहां पहुंच जाए लेकिन उसका खाटीपन बचा रहता है।यही उसकी राजनीतिक पूंजी होती है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू उसके उम्दा उदाहरण हैं प्रदेश अध्यक्ष बनने से पूर्व कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता के रूप में वो कही भी मिल जाते थे लखनऊ में कभी साईकिल से तो कभी स्कूटर से वो अपनी सादगी को नही छोड़ते। सूत्रों का कहना है कि जब कांग्रेस अध्यक्ष पद की घोषणा हुई तो अजय कुमार लल्लू अपने क्षेत्र में लोगों के बीच थे। कल आज वे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद का चार्ज लेंगे।यह अक्सर होता है कि अपने प्रथम आगमन पर नेता पूरे तड़क-भड़क के साथ आते हैं, इन सारे दिखावों से इतर कांग्रेस उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बस से लखनऊ आएंगे। सूत्रों का कहना है कि पॉलिटेक्निक चौराहे पर लखनऊ में उनका पहला स्वागत होगा। वहां से कार्यकर्ता अपने नए अध्यक्ष के साथ कांग्रेस कार्यालय आएंगे।स्वागत की तैयारी तेज, आम कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं लखनऊ जब एक साधारण सा कार्यकर्ता प्रदेश का मुखिया बने तो आम कार्यकर्ताओं में उत्साह होना लाज़िम है।आलम यह है कि प्रदेश के कोने-कोने से कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं का हुजूम आज देर रात या तड़के सुबह लखनऊ पहुंच रहा है।सूत्रों का कहना है कि 11 अक्टूबर को सुबह 10 से 11 बजे के बीच में तमकुहीराज के विधायक अजय कुमार लल्लू पॉलिटेक्निक चौराहे पर पहुंचेंग़े, वहाँ से जीपीओ होकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे।