तुर्क सेना की उत्तरी सीरिया में कार्यवाही शुरु
तेहरान: तुर्की ने उत्तरी सीरिया पर सैन्य कार्यवाही को कुछ दिनों की कार्यवाही कहा है। तुर्की के विदेश मंत्री मौलूद चाउश ओग़लू ने अपने ईरानी समकक्ष मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ से टेलीफ़ोन पर बातचीत में, उत्तरी सीरिया में सोमवार की रात अंकारा की ओर से शुरु हुयी सैन्य कार्यवाही को अस्थायी व सामयिक कार्यवाही कहा है।
मौलूद चाउश ओग़लू ने ऐसी स्थिति में सोमवार को अपने ईरानी समकक्ष के साथ टेलीफ़ोन पर बातचीत में यह आश्वासन दिलाया है कि उत्तरी सीरिया में कुर्दों के ख़िलाफ़ तुर्क फ़ौज की कार्यवाही शुरु हो गयी है।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि तुर्क सेना की उत्तरी सीरिया के अलमलीकिया क़स्बे में पीपल्ज़ प्रोटेक्शन यूनिट के ठिकानों पर शेलिंग शुरु हो गयी थी। तुर्की पीपल्ज़ प्रोटेक्शन यूनिट को आतंकवादी गुट पीकेके की शाखा बताता है।
मोलूद चाउश ओग़लू ने जवाद ज़रीफ़ से टेलीफ़ोन पर बातचीत में सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा का सम्मान करने पर बल देते हुए कहा कि तुर्की की कार्यवाही उत्तरी सीरिया के इस इलाक़े में कुछ दिनों की होगी।