सुरेन्द्र श्रीवास्तव अध्यक्ष और अरूण वाजपेयी महामंत्री निर्वाचित
विद्युत सुरक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल एसोसिएशन का अधिवेशन सम्पन्न
लखनऊ। विद्युत सुरक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल एसोसिएशन का निर्वाचन आज जवाहर भवन इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ कार्यालय में प्रदेश भर से आए प्रतिनिधियों की उपस्थित में सम्पन्न हो गया। अधिवेशन के अन्तरिक सत्र में पिछले कार्यकाल की उपलब्धि और आयव्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत करने के उपरान्त प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कार्यकारिणी भंग कर दी। इसके उपरान्त पर्यवेक्षकगण क्रमशः हरिशरण मिश्रा पूर्व अध्यक्ष सचिवालय संघ और कार्यवाहक अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद तथा राम राज दुबे अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ तथा निर्वाचन अधिकारी क्रमश सतीश कुमार पाण्डेय अध्यक्ष और सुशी कुमार बच्चा महामंत्री जवाहर भवन इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ की उपस्थिति में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई।
निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के उपरान्त सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष (छठी बार), जहीरूल हसन उपाध्यक्ष, अरूण कुमार वाजपेई प्रदेश महामंत्री, संजीव कुमार संयुक्त मंत्री, सुनील कपूर कोषाध्यक्ष, सिराज मुहम्मद सिद्दीकी आडीटर चुने गए । इसके अलावा कार्यकारणी सदस्यों में क्रमशः सुजीत कुमार, अमित कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार गौड़, आशुतोष सक्सेना, रवीन्द्र नाथ दीक्षित, रमेश कुमार, श्रीमती लक्ष्मी आडवानी, श्रीमती वन्दना डे और श्रीमती सुशीला परिहार को चुना गया। श्री बच्चा ने बताया कि इसके अलावा मण्डलीय अध्यक्षों में क्रमशः पंचम लाल कानपुर रीजन, कलीमुल्लाह अंसारी गोरखपुर रीजन, हजारी लाल आगरा रीजन और भरत सिंह को मेेरठ रीजन का अध्यक्ष घोषित किया गया। अपने छठे निर्वाचन के उपरान्त प्रदेश भर से आए सदस्यों का आभार जताते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि आपका इसी तरह का स्नेह बना रहा तो हम कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करा लेगें हमारी कुछ समस्याएं सुलझ गयी है कुछ बाकी के लिए संघर्ष जारी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का अनावश्यक उत्पीड़न किसी भी हालत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।