इमरान खान ने पाकिस्तानियों को LoC पार नहीं करने की दी चेतावनी
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने शनिवार को अपने देश की सेना और लोगों को भारत में कश्मीरियों को किसी भी तरह का समर्थन देने के लिए नियंत्रण रेखा (LoC) पार नहीं करने की चेतावनी दी। इमरान का मानना है कि इससे भारत कहेगा कि आतंकवाद पाकिस्तान से संचालित होता है। अपने 67वें जन्मदिन पर उन्होंने ट्वीट कर युवाओं को एलओसी पार नहीं करने की चेतावनी दी।
उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं AJK (पाक अधिकृत कश्मीर) में कश्मीरियों की पीड़ा को समझता हूं जो 2 महीने से अधिक समय से अमानवीय कर्फ्यू के तहत IOJK (कश्मीर) में अपने साथी कश्मीरियों को देख रहे हैं। लेकिन एजेके से एलओसी पार करने वाला कोई भी व्यक्ति कश्मीरी संघर्ष के लिए मानवीय सहायता या समर्थन प्रदान करने के लिए भारतीय नेरेटिव के हाथों में खेलेगा- एक नेरेटिव है जिसमें कश्मीरियों के खिलाफ भारत की क्रूरता को पाकिस्तान द्वारा संचालित इस्लामिक आतंकवाद के रूप में चिह्नित करने की कोशिश की जा रही है। यह भारत को IOJK में कश्मीरियों के खिलाफ हिंसक उत्पीड़न को बढ़ाने और LoC पर हमले का बहाना देगा।'
पिछले महीने पीओके के मुजफ्फराबाद में एक रैली संबोधित करते हुए पीओके के युवाओं को भारत के खिलाफ उकसाते हुए इमरान ने कहा, 'मुझे आपके जज्बे का पता है। आप में से कई लोग लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पार करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं आज आपसे कहता हूं कि अभी लाइन ऑफ कंट्रोल पर जाने की जरूरत नहीं है। आप लोग तब लाइन ऑफ कंट्रोल जाना जब मैं आपसे जाने को कहूंगा। पहले मुझे यूनाइटेड नेशंस जाने दो और कश्मीर के बारे में दुनिया को बताने दो। बताने दो कि इसका मसला नहीं निकला तो दुनिया भर में इसका असर होगा।'