कर्फ़्यू के साये में इराक़, सरकार और विरोधियों के बीच वार्ता शुरु
बगदाद: जहां एक ओर इराक़ सरकार और विरोधियों में वार्ता शुरु हो गयी है वहीं दूसरी ओर कई प्रांतों में कर्फ़्यू लागू कर दिया गया है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी प्रधानमंत्री के कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी ने विरोधियों की मांगों की समीक्षा के उद्देश्य से विरोधियों के प्रतिनिधियों से संपर्क किया।
इस बयान में आया है कि प्रधानमंत्री ने इराक़ी युवाओं के गुटों की मांगों को पूरा करने के लिए उनके प्रतिनिधियों से संपर्क किया ताकि देश में शांति बहाल हो सके और हालात सामान्य हो सकें।
इसी मध्य इराक़ के ज़ीक़ार, बाबिल, मैसान और पवित्र नगर नजफ़ में कर्फ़्यू लागू कर दिया गया है।
इराक़ में भ्रष्टाचार निरोधक सर्वोच्च परिषद ने भी प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी की उपस्थिति में बैठक के बाद एक हज़ार लोगों को भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बाद अपदस्थ कर दिया।
इराक़ की राजधानी बग़दाद सहित कुछ क्षेत्रों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रदर्शन हो रहे हैं। इराक़ में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर कोई रोक नहीं है।