भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह ने पटना के बाढ़ग्रस्त इलाक़ों में राहत सामग्री बांटी
पटना। आज पुरा बिहार भाड़ी बाढ़ से ग्रसित है साथ सूबे की राजधानी पटना का लगभग आधा हिस्सा पानी में डुबा हुआ है ऐसे में तमाम संवेदनशील व्यक्ति अपने ओंर से हर सम्भव मदद कर रहें हैं इसी क्रम मे भोजपुरी गायक व नायक गुंजन सिंह की ओर से आज राजधानी पटना के जलजमाव वाले इलाके में सघन राहत अभियान चलाया और इस मुश्किल स्थिति में फंसे लोगों की मदद की। इस दौरान ट्रेक्टर भर सेनिटरी नेपकिन,दवाई,पुरी सब्जी, बिस्कुट, पानी, दूध, केक समेत अन्य प्रकार की राहत सामग्री लेकर अनगिनत लोगों की मदद की। इनके द्वारा एक कम्यूनिटी कैंटीन की भी स्थापना की है, जो राहत सामग्री तैयार करने में लगे है।
वहीं, गुंजन सिंह ने बताया मेरा शहर मुश्किल में है जानकारी मिलते ही यहाँ आने को विचलित था लेकिन शूटिंग की वजह से आने का मौक़ा मिला । यहाँ का नज़ारा मेरा होश उड़ाने वाला है। पीड़ितों के ऊपर दुःखों का अंबार है इनके दुखो को ख़त्म तो नहीं किया जा सकता लेकिन क़ुछ कम ज़रूर किया जा सकता है। ऐसे में हर नागरिक का फर्ज बनता है कि वे मुश्किल हालत में फंसे लोगों की मदद करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने कभी पटना के जलजमाव की समस्या को गंभीरता से लिया ही नहीं, जिसका खामियाजा आज शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार की आदत हो गई है कि हर बार अपनी नाकामियों का ठीकरा प्राकृतिक आपदा पर फोड़ते हैं। यही वजह है स्मार्ट सिटी की बात करने वालों ने आज पटना को डूबे दिया। उससे पहले आज हमारे बीच चुनौती है लोगों को मदद पहुंचाने की, जिसमें हम तत्परता से लगे हैं। गुंजन सिंह के साथ डा शशि, कुणाल कुमार, संकु कुमार,नवीन कुमार इत्यादि कई लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।