रूस की सैर अब सस्ते में, लखनऊ में सजा ट्रेवल मार्ट
टूरिज़्म को बढ़ावा देने जुटीं देश विदेश की ट्रेवल कम्पनियां
लखनऊ: ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश द्वारा लगातार तीसरे वर्ष ट्रेवल मार्ट का आयोजन लखनऊ में किया गया| एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक पांडेय की उपस्थिति में प्रमुख सचिव/महानिदेशक पर्यटन जितेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारम्भ किया गया ट्रेवल मार्ट में देश विदेश की एयरलाइन्स, क्रूज़, रिसॉर्ट कंपनियों के साथ देश के अनेक बड़ी बड़ी ट्रैवेल एजेंसियों के प्रतिनिधियों द्वारा पर्यटन क्षेत्र की जानकारियां उपलब्ध कराई गयीं| ट्रैवल मार्ट में कई बड़ी ट्रैवल कंपनियों अबोव इंडो जय ट्रैवल नेपाल की टाइगरपलेस एमिरेट्स हॉली डेज, शिराज जलेश क्रूस हयात रिजेंसी , ग्लोबस हॉलीडेज़ यूरोप डी टूर ,एवम डीवीआई हॉलीडेज जैसी कंपनियों ने शिरकत की |
ट्रैवल मार्ट में एजेंसी लेने वाले अजेंट्स के लिए उपहार के साथ कई तरह के छूट एवम ऑफर्स उपलब्ध थे| लखनऊ में होने वाले इस भव्य आयोजन से जहां पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा वही छोटे जिलों के लोग भी आसानी से देश विदेश का भमण कर सकेंगे| रूस की ट्रैवल कंपनी भी मौजूद थी रशियन इंफॉर्मेशन सेंटर के पार्टनर परेश नवानी ने बताया कि रूस और भारत के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक रूस का सैलानी हजारों किलोमीटर की पदल यात्रा कर जल्द ही मुंबई पहुंचेगा, इसी रूट से वास्को डी गामा से भी पूर्व एक रूसी भारत पहुंचा था। उन्होंने बताया कि सेंट पीटर्स बर्ग मॉस्को और नॉर्दर्न लाइट देखने की इच्छा रखने वाले अब सस्ते में रूस की सैर कर सकेंगे| असोसिअशन के अध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रैवल मार्ट दिल्ली में आयोजित होगा।