इन बातों के उल्लंघन पर नहीं होगा कोई चालान
नई दिल्ली: नए Motor Vehicle Act के लागू होने के बाद देश भर में चारो ओर ट्रैफिक नियमों और उनके उलंघन पर पुलिस द्वारा काटे जाने वाले चालानों की चर्चा हो रही है। कहीं पर शर्ट की खुली बटन पर तो कहीं बाइक ड्राइविंग के दौरान म्यूजिक सुनने पर चालान काटे गए हैं। इन्हीं मामलों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ट्रैफिक नियमो में बदलाव करते हुए एक नया निर्देश जारी किया है।
केंद्रीय मंत्री, नितिन गडकरी ने एक सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि इंटरनेट पर बहुत सारी अफवाहें फैली हुई हैं और उनमें से सभी सच नहीं हैं। इसलिए ऐसे अफवाहों से सावधान हो जाइये। उन्होनें अपने ट्वीट में कुछ मुख्य बिंदूओं को शामिल करते हुए लिखा है कि इन बातों के लिए चालान नहीं किया जाएगा।
उन्होनें ट्वीटर के पोस्ट में लिखा है कि, अब ड्राइविंग के दौरान आधी बांह की शर्ट पहनने पर, चप्पल पहन कार ड्राइव करने पर, लुंगी बनियान पहनकर वाहन चलाने पर, गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब नहीं रखने पर या फिर गाड़ी का शीशा गंदा होने पर ट्रैफिक पुलिस किसी भी तरह का चालान नहीं काट सकती है। इसके लिए नए मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है।
हाल ही में देश के कुछ हिस्सों में ऐसे मामले सामने आए थें, जहां पर पुलिस ने इस तरह के मामलों में भी लोगों का जुर्माना किया है। जिसके बाद इन लोगों ने आपत्ती भी जताई थी। सरकार ने राज्यों के पुलिस बलों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी वाहन को बेतरतीब ढंग से चेकिंग के लिए न रोकें। हाल के दिनों में इंटरनेट पर बहुत सारी अफवाहें सामने आई हैं।