राजनीती के दंगल भाजपा के लिए कुश्ती लड़ेंगे ओलंपियन योगेश्वर दत्त
नई दिल्लीः हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले ओलंपियन योगेश्वर दत्त बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दरअसल पिछले काफी समय से ये कयास लगाए जा रहे थे कि योगेश्वर दत्त बीजेपी में शामिल होकर हरियाणा की सोनीपत, गोहाना या बरोदा में से किसी एक सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
लोकसभा चुनाव के समय भी यह खबर सामने आई थी कि योगेश्वर दत्त भाजपा में शामिल हो सकते हैं लेकिन तब मामला टल गया था। भाजपा में शामिल होने से पहले योगेश्वर दत्त ने बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला से मुलाकात हुई थी जिसके बाद डीएसपी पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया। बुधवार को सुभाष बराला की उपस्थिति में योगेश्वर दत्त के अलावा भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ली।
सोशल मीडिया पर भी खुलकर अपने विचार रखने वाले योगेश्वर दत्त भारतीय कुश्ती टीम के सदस्य हैं। 2012 में हुए ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के दौरान 60 किलोग्राम फ्री स्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। बाद में कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। योगेश्वर को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।