बवाल बढ़ा तो RBI ने PMC बैंक में निकासी ₹1000 से ₹ 10000 की
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सहकारी बैंक पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक (पीएमसी) के जमाकर्ताओं के लिए निकासी की सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी है। मंगलवार को आरबीआई ने मुंबई स्थित पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर किसी भी प्रकार के व्यापारिक लेन-देन पर रोक लगा दी थी, जिससे बैंक के निवेशकों और ग्राहक दोनों परेशान थे।
आरबीई ने सेविंग, करंट या अन्य किसी खाते में से कैश निकासी को सीमित कर अधिकतम 1,000 रुपये कर दिया था जिसे बढ़ाकर 10000 रुपये कर दिया है।
पीएमसी बैंक पर आरबीआई की अग्रिम मंजूरी के बिना ऋण और अग्रिम धनराशि देने या रीन्यू करने, किसी भी प्रकार का निवेश करने, फ्रेश डिपोजिट स्वीकार करने आदि से रोक लगा दी है।