सत्यपाल मलिक का दावा, चुनी हुई सरकार से ज्यादा कश्मीर में काम किया
नई दिल्ली: पिछले एक साल में किसी भी चुनी हुई सरकार की तुलना में जम्मू कश्मीर में अधिक काम किया है, यह दावा शनिवार को कठुआ में एक कार्यक्रम में बोलते हुए जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किया| उन्होंने कहा, 'देश की नजर में एक राज्यपाल एक ऐसा व्यक्ति है जो गोल्फ खेलता है और जनता के लिए कुछ नहीं करता है। वह तो बस अपने शासन के दौरान आराम करता है। लेकिन हमने पिछले 1 साल में जितना काम किया है, मुझे नहीं लगता कि एक चुनी हुई सरकार भी इतना काम करती है।'
बीजेपी द्वारा पीडीपी के साथ गठबंधन खत्म करने के बाद पिछले साल जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगा दिया था। महीनों बाद राज्य को राष्ट्रपति शासन के तहत रखा गया। 5 अगस्त को केंद्र ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया। जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन विधेयक के माध्यम से केंद्र ने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया है।
पिछले महीने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मलिक ने कहा था, 'अब पूरा फोकस विकास पर लगाया जाएगा। अगले 2-3 महीने में 50 हजार नौकरिया दी जाएंगी। राज्य में विकास के रास्ते खुले हैं। हमारा उद्देश्य ये है कि हम यहां इतना काम करें कि लोग ये कहें की ये हमारे फायदे के लिए था। मैं आश्वस्त करता हूं कि अगले 6 महीने में जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में इतना काम होगा कि कब्जे वाला जो कश्मीर है, वहां के लोग कहेंगे कि हम उनके जैसा होना चाहते हैं।'
वहीं नेताओं की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा था कि राजनीतिक नेताओं की हिरासत पर दुखी न हों, यह उनके राजनीतिक करियर में मदद करेगी। जो जितना जेल में रहेगा वो उतना बड़ा नेता बनेगा।