देश ने अभी ट्रेलर देखा है पिक्चर अभी बाक़ी है: पीएम मोदी
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी रांची के जगन्नाथ मैदान में रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि जब जब गरीबों और आदिवासी समाज के लिए जुड़ी योजनाओं की बात की जाएगी तो झारखंड का नाम याद किया जाएगा। यहीं से आयुष्मान भारत की शुरुआत की गई। देश के करोड़ों किसानों को पेंशन देने वाली मानधन योजना की शुरुआत की गई। इसके साथ ही करोड़ों व्यापारियों को पेंशन योजना देने की योजना की भी शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि बीते 100 दिन में देश ने ट्रेलर देख लिया है, अभी फिल्म बाकी है|
उन्होंने कहा कि 100 दिन में ही सरकार के कामकाज का ट्रेलर दिख चुका है। पहले 100 दिन में केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसले किए। तीन तलाक, आतंकवाद और जम्मू-कश्मीर के विषय में अहम फैसले किये गए। हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है, आपने देखा होगा इस दिशा में कार्रवाई हो रही है और कुछ लोग सही जगह पर पहुंच गए हैं। जो लोग आम लोगों के पाकेट पर नजर डालेंगे उनके साथ क्या होगा आप समझ सकते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि देश अब नकारात्मक दौर से बाहर निकल चुका है। दशकों तो आम लोगों को राजनीतिक दलों ने अपनी जरुरतों के हिसाब से इस्तेमाल किया। लेकिन जब जनता को समझ में आ गया कि निजी स्वार्थ के लिए उनका इस्तेमाल किया जा रहा है तो बदलाव पर मुहर लगा दी। अगर एनडीए सरकार के अब तक के कार्यकाल पर नजर दौड़ाई जाए तो एक बात साफ है कि देश के विकास के लिए जो प्लान बनाए गए वो हर किसी की उम्मीदों को पूरा करने में कामयाब रहे हैं।
जनसभा से पहले उन्होंने झारखंड विधानसभा की नई इमारत का लोकार्पण किया और इसके साथ ही कई योजनाओं का भी शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुटे ग्राम में यहां झारखंड विधानसभा के एक नव निर्मित भवन का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया। इस तीन मंजिला इमारत का निर्माण 465 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। यह देश की पहली कागज रहित विधानसभा है।