U19 एशिया कप: पाकिस्तान को 60 रनों से रौंद भारत ने किया S-F में प्रवेश
अर्जुन आजाद और तिलक वर्मा ने लगाए शतक, पाक के लिए रोहेल नाजिर ने खेली कप्तानी पारी
नई दिल्ली: एसीसी अंडर-19 एशिया कप-2019 में भारत ने पाकिस्तान को 60 रन से मात देकर ग्रुप-ए का अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है। भारत की इस जीत में शतकवीर अर्जुन आजाद और तिलक वर्मा का अहम योगदान रहा।
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए। भारत को सुवेद पार्कर (3) शुरुआती झटका महज 38 रन पर लगा। इसके बाद अर्जुन आजाद और तिलक वर्मा के बीच 183 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूती में ला दिया।
अर्जुन 111 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 121, जबकि तिलक 119 गेंदों में 11 बाउंड्री के दम पर 110 रन बनाकर आउट हुए। भारत को जब दूसरा झटका लगा, तब उसका स्कोर 221/2 था और टीम के पास 12.1 ओवर शेष थे।
इसके बाद बाद बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। आलम ये रहा कि टीम ने 285 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया और जब उसका 8वां विकेट गिरा तो स्कोर महज 288 रन ही था। हालांकि रावत (18) और अथर्व अंकोलेकर (16) ने जरूर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 305 से आगे स्कोर को ना ले जा सके। विपक्षी टीम की ओर से नसीम शाह और अब्बास अफरीदी को 3-3, जबकि आमिर अली-मोहम्मद आमिर को 1-1 सफलता हाथ लगी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को 26 रन पर ही सलामी बल्लेबाजों के रूप में दो बड़े झटके लग चुके थे। इसके बाद रोहेल नाजिर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 108 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 117 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद हारिस ने 53 बॉल में 43 रन की पारी खेली, लेकिन इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। आलम ये रहा कि पाकिस्तान की पूरी टीम 46.4 ओवर में 245 रन पर सिमट गई।
भारत की ओर से अथर्व ने 3, जबकि विद्याधर पाटिल और सुशांत मिश्रा को 2-2 सफलता हाथ लगी। इनके अलावा आकाश सिंह और करण लाल ने 1-1 विकेट झटके। इससे पहले टीम इंडिया ने कुवैत को 7 विकेट से मात दी थी। अब भारत का अगला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान से होगा।