धोनी ने गल्फ आॅयल के इंजन आयल की नई रेंज लांच की
लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन स्कूल महेंद्र सिंह धोनी ने आधुनिक मोटरसाइकिल्स के लिए आज गल्फ आॅयल ल्यूब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड के कृत्रिम इंजन आॅयल की नई रेंज – ‘गल्फ पावरट्रैक 4T को लांच किया।
धोनी ने गल्फ आॅयल से जुड़ने वजह बताते हुए कहा कि यह कंपनी स्वयं को देश-विदेश में बहु-शैली खेलकूद से जोड़ती है, वो चाहे मोटरस्पोर्ट हो, फुटबाॅल हो या क्रिकेट हो। उच्च प्रदर्शन मोटरस्पोर्ट्स के साथ जुड़ाव की अपनी अनूठी विरासत के साथ, अब गल्फ आधुनिक मोटरसाइकिल्स के लिए विशेष तरीके से डिजाइन किये गये सिंथेटिक इंजन आॅयल – गल्फ पावरट्रैक 4T के साथ अपने ग्राहकों के लिए इस दक्षता को लेकर आया है। मुझे भरोसा है कि बाईक का जुनून रखने वाले मेरे जैसे बाइकर्स हर राईड पर अधिकतम पावर और उच्च प्रदर्शन के इस उत्पाद के वायदे का भारी लाभ उठा सकेंगे।’’
इस अवसर पर गल्फ आॅयल ल्यूब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड प्रबंध निदेशक, रवि चावला ने कहा, ‘‘भारत में 180$ सीसी बाईक्स की काफी मांग बढ़ रही है और अधिकांश बाईक चालक लंबे ड्राइव पर अपने बाईक्स का अनुभव एवं आनंद लेना चाहते हैं। इन बड़े बाईक ओनर्स को अपने जज्बा का आनंद लेने में मदद करने हेतु, गल्फ ने यह नया कृत्रिम इंजन आॅयल तैयार किया है, ताकि ग्राहकों के लिए हर राइड पर अधिकतम पावर प्रदान किया जा सके। गल्फ पावरट्रैक 4T हमारे लिए खास है, क्योंकि यह गल्फ 2-व्हीलर इंजन आॅयल्स के सिंथेरिट रेंज का चेहरा होगा।’’